कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी नोडल अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में चर्चा की
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सोमवार को लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में चर्चा की है और निर्देश दिए हैं कि समय पर सभी काम होना चाहिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम अथवा एआरओ सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों को तेज किया जाए। ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन करके मतदाताओं को जागरूक करें। वृद्ध, दिव्यांग, महिला, युवा सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व से अवगत कराएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि मतदान केन्द्रों पर सभी सुविधाएं हों, इसके लिए मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई होना चाहिए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम रैम्प सभी मतदान केन्द्रों पर हो, इसके साथ ही विभिन्न विभागों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, उसके प्रति सभी तत्पर रहें।