स्वरोजगार योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप वितरण दो दिवस में करायें- कलेक्टर
मुरैना:- कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने स्वरोजगार योजनाओं से जुडे समस्त जिलाधिकारियो को सख्त निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री अर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण वितरित कराना दो दिवस में सुनिश्चित करें। उनहोंने कहा कि इन सभी योजनाओ में 1572 में से 1135 प्रकरणों का वितरण किया है। ये निर्देश उन्होंने गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर उद्योग विभाग, अंत्यवसायी, एनएलआरएम, ट्रायबल सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती दास ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी विभाग में 490 में से 466, जिला अंत्यवसायी में 257 मे से 108, आदिम जाति कल्याण विभाग में 25 में से 3, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 199 मे से 152, खादी ग्राम उद्योग विभाग में 80 में से 84, हथकरघा विभाग में 116 मे से 41, पिछडा वर्ग तथा अलपसंख्यक कल्याण विभाग में 44 मे से 43 और नगरीय विकास एवं आवास 361 मे से 238 प्रकरणों को वितरण होना बताया है। इस कलेक्टर श्रीमती दास ने समस्त विभागों को निर्देशित किया है कि शेष लक्ष्य के अनुरूप दो दिवस में वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद आचार संहिता लगने वाली है। आचार संहिता के बाद बजट लैप्स हुआ तो उस अधिकारी की खैर नहीं होगी।
कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बैंकर्स भी योजनाओं के लक्ष्य वितरण कराने में शीघ्रता से वितरण करायें, जिससे लक्ष्य के अनुरूप वितरण समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि बैंकर्स इस कार्य को प्राथमिकता दें और शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य पूर्ण हो सके।