जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का निरीक्षण
ग्वालियर:- संचालक सैनिक कल्याण सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर श्री आर एस नोडियाल ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया तथा भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए शासन द्वारा प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
संचालक सैनिक कल्याण श्री नोडियाल ने कहा कि वर्ष 2019 को आश्रितों के वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। साल भर भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पूर्व सैनिक श्री सुखेन्द्र सिंह चौहान ने अपनी पत्नी स्व. श्रीमती शांतिदेवी चौहान की पुण्य स्मृति में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को 120 लीटर क्षमता का वाटर कूलर भेंट किया। संचालक सैनिक कल्याण बोर्ड ने ग्वालियर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की व्यवस्थाओं और जिला प्रशासन से तालमेल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, यह हमारी जवाबदारी है।