a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeअंचलस्मार्ट सिटी के लिए मिले एक-एक रूपए का सदुपयोग हो – पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

स्मार्ट सिटी के लिए मिले एक-एक रूपए का सदुपयोग हो – पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

स्मार्ट सिटी के लिए मिले एक-एक रूपए का सदुपयोग हो – पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

ग्वालियर:-  ग्वालियर शहर प्राचीन एवं ऐतिहासिक है। इसलिए स्मार्ट सिटी के कामों को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे शहर की प्राचीनता निखर कर सामने आए। साथ ही शहर का आधुनिकीकरण भी हो। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में आयोजित हुई ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें। समन्वय से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मिले एक-एक रूपए का सदुपयोग सुनिश्चित हो, यह हम सबकी सामूहिक जवाबदेही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी के एडवायजरी बोर्ड में राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ शामिल करें। उन्होंने खासतौर पर म्यूजियम, वास्तुकला, लाइटिंग, ट्रैफिक इत्यादि के एक्सपर्ट को एडवाइजरी बोर्ड में शामिल करने पर बल दिया। श्री सिंधिया ने कहा कि एक्सपर्ट के सुझावों के आधार पर स्मार्ट सिटी के कामों को धरातल पर लाएं, जिससे कलकत्ता के विक्टोरिया मेमोरियल, जयपुर के हवा महल तथा देश और दुनिया की अन्य इमारतों व शहरों की तर्ज पर ग्वालियर की विरासत निखरकर सामने आए। उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी के काम इस प्रकार से मूर्तरूप लें, जिससे शहरवासियों को स्पष्टत: बदलाव नजर आए। स्मार्ट सिटी बोर्ड एवं एडवाइजरी बोर्ड की बैठकें हर माह नियमित रूप से आयोजित करने पर भी उन्होंने विशेष बल दिया।

महाराज बाड़ा परिसर सहित बाड़े को जोड़ रहीं सभी सड़कों को स्मार्ट सड़कों में तब्दील करने पर जोर देते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि यहाँ की सड़कों में स्थानीय पत्थर का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा महाराज बाड़ा की प्रमुख इमारतों मसलन टाउन हॉल, सरकारी प्रेस, गोरखी कॉम्प्लेक्स, सेंट्रल लाइब्रेरी के सौंदर्यीकरण व सुधार के काम इस प्रकार से किए जाएं, जिससे इनका हैरीटेज स्वरूप मूलरूप में सामने आए। श्री सिंधिया ने महाराज बाड़ा सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में एक्सपर्ट की सलाह लेकर एक रंग और एक साइज के शाइन बोर्ड लगाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि गोरखी परिसर में जो भी काम करना चाहते हैं, उनका प्रस्ताव गोरखी ट्रस्ट को भेजकर अनुमोदन जरूर ले लें, क्योंकि इस परिसर के लिए स्पष्ट प्रावधान है कि यहाँ पर ट्रस्ट की अनुमति बगैर कोई काम नहीं किए जा सकते। उन्होंने बाड़ा क्षेत्र को व्हीकल फ्री और लिकर शॉप फ्री बनाने और सम्पूर्ण क्षेत्र में सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के लिए भी कहा।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मोतीमहल को हैरीटेज होटल में तब्दील कर बैजाताल, इटालियन गार्डन, जलविहार व फूलबाग क्षेत्र को आपस में जोड़कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कहा। उन्होंने मोतीमहल परिसर में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी कमाण्ड सेंटर को गोरखी या किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने के लिए कहा, जिससे मोतीमहल को कन्वेंशन सेंटर के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हैरीटेज होटल का रूप दिया जा सके। श्री सिंधिया ने मोतीमहल व बैजाताल क्षेत्र को व्हीकल फ्री जोन बनाने के लिए भी कहा।
सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर के वर्तमान एयरपोर्ट के नवीनीकरण का काम आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि पूर्व में स्वीकृत प्रस्ताव के तहत एयरपोर्ट पर पार्किंग एप्रिन बढ़ाएं। साथ ही टर्मिनल को इस प्रकार के डिजाइन के साथ बनाने का प्रस्ताव तैयार करें, जिससे ग्वालियर शहर की पहचान स्थापित हो। श्री सिंधिया ने वायुसेना के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करने के लिए संभाग आयुक्त से कहा। उन्होंने कहा ग्वालियर शहर में पब्लिक ट्रोसपोर्ट के रूप में छोटी रेलवे लाईन को विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करें। इस प्रस्ताव को रेल मंत्री से चर्चा कर मंजूरी दिलाई जायेगी।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में कहा कि ग्वालियर महानगर की दीर्घकालिक पेयजल योजना चंबल प्रोजेक्ट की बाधाएं दूर करने के लिए केन्द्र व राज्य स्तर पर पहल की जायेगी। चंबल प्रोजेक्ट के तहत शहर के लिए 150 एमएलडी पानी लाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। बैठक में शहर में प्रस्तावित राजपथ विकास और ग्वालियर किले के सौंदर्यीकरण और अत्याधुनिक लाइटिंग पर भी चर्चा हुई। श्री सिंधिया ने कहा कि किले की लाइटिंग इस प्रकार से की जाए, जिससे दूर से ही देखने पर किले का सौंदर्य लोगों को आकर्षित करे। ग्वालियर शहर के पश्चित एवं पूर्व बाईपास के निर्माण की बाधाएं दूर कराने का भरोसा भी उन्होंने दिलाया। साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, स्वर्ण रेखा व मुरार नदी का जीर्णोद्धार तथा सोन चिरैया अभ्यारण्य के डीनोटिफिकेशन सहित शहर के अन्य विकास कार्यों की समीक्षा भी बैठक में हुई।
पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि चंबल पेयजल योजना शहर के लिए जरूरी है। इस योजना के मूर्तरूप लेने के बाद अपर ककैटो, ककैटो व पहसारी जलाशयों का पानी किसानों को सिंचाई के लिए मिल सकेगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शहर की सभी ऐतिहासिक इमारतों व धरोहरों के समीप हिंदी व अंग्रेजी में इनके निर्माण की तिथि व इनसे संबंधित जानकारी प्रदर्शित कराई जाए। साथ ही संग्रहालयो में भी यह जानकारी रखी जाए, जिससे शहरवासियों सहित अन्य सैलानियों को ग्वालियर की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के बारे में पता चल सके।
बैठक में विधायक श्री प्रवीण पाठक ने हजार बिस्तर के अस्पताल के प्रोजेक्ट में पार्किंग का प्रावधान शामिल कराने का सुझाव दिया। विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने मुरार नदी जीर्णोद्धार के संबंध में जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किए गए कम खर्चीले प्रोजेक्ट पर अमल करने का सुझाव दिया। श्री सिंधिया ने इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा जयेन्द्रगंज स्थित जीवाजीराव स्कूल की मजबूती की जाँच स्वतंत्र एजेन्सी से कराएं। यदि जाँच रिपोर्ट में भवन की मजबूती कम बताई जाए तो कोई रिस्क न लें, अर्थात बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो।
संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने बैठक में कहा कि शहर के विकास से संबंधित प्रोजेक्ट पर तेजी से अमल कराया जाएगा।
श्री सिंधिया शहर के प्रमुख प्रोजेक्ट के संबंध में मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से ग्वालियर शहर के प्रमुख प्रोजेक्ट के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चर्चा करेंगे। श्री सिंधिया ने कलेक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव लेकर मंगलवार को भोपाल पहुँचने के लिए कहा है।
डेढ़ माह के भीतर इन कामों को जमीनी हकीकत बनाएं
समीक्षा बैठक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि एक से डेढ़ माह के भीतर शहर के भीतर के सभी सड़क मार्गों को युद्ध स्तर पर काम कर दुरूस्त कराएं। साथ ही शहर को जोड़ने वाली सड़कों मसलन मुरैना, शिवपुरी, झाँसी व भिण्ड रोड़ के गढ्ढे भी भरवाएं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर की सड़कों की सभी स्ट्रीट लाईटों का भौतिक सत्यापन कर खराब स्ट्रीट लाईटें सुधरवाएं। साथ ही शहर को ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति दिलाएं। श्री सिंधिया ने यह भी कहा कि एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल तैयार करें, जिस पर शहरवासी पानी, बिजली व सड़क से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकें। शिकायतों का समाधान भी यथासंभव उसी दिन किया जाए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment