महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने फहराया राष्ट्रध्वज
ग्वालियर:- गौरवशाली गणतंत्र की 69वीं वर्षगाँठ ग्वालियर जिले में उत्साह, उमंग, हर्षोंल्लास एवं धूमधाम के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई। यहाँ कम्पू स्थित एस.ए.एफ ग्राउंड पर आयोजित हुये गरिमामयी मुख्य समारोह में महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती इमरती देवी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व कारगिल शहीदों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने शांति और खुशहाली के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यायाम प्रस्तुत किये गये। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गईं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित आकर्षक झाँकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात उन्होंने कलेक्टर श्री भरत यादव व पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन के साथ खुली जीप में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। संयुक्त परेड में शामिल जवानों ने इस अवसर पर मधुर-धुन के बीच हर्ष फायर किये और राष्ट्रपति के जयकारे लगाये। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने 70वे गणतंत्र दिवस पर सभी जिलेवासियों का अभिनंदन किया और बधाई दी।
आकर्षक मार्चपास्ट से सभी हुए प्रभावित
संयुक्त परेड में सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल की द्वितीय वाहिनी, 13वीं व 14वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी जूनियर व सीनियर गर्ल्स, एनसीसी सीनियर व जूनियर बॉयज, स्काउट व गाइड, शौर्यादल एवं महिला व पुरूष नगर रक्षा समिति की टुकड़ियों ने बीएसएफ, सीआरपीएफ एवं द्वितीय वाहिनी एस ए एफ. के बैण्ड की मधुर धुन के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया। संयुक्त परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह यादव व सहायक परेड कमाण्डर सूबेदार सुश्री रूमा नाज़ ने किया। मार्चपास्ट के पश्चात सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया।
इस मार्चपास्ट में सीनियर वर्ग में सीमा सुरक्षा बल को प्रथम, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को द्वितीय एवं एसएएफ द्वितीय वाहिनी को तृतीय स्थान की शील्ड मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गई। इसी तरह जूनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर बॉयज को प्रथम, एनसीसी सीनियर गर्ल्स को द्वितीय व एनसीसी जूनियर बॉयज को तृतीय स्थान की शील्ड से नवाजा गया।
रंगारंग एवं देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में स्कूली बच्चों द्वारा देश की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध जाबाज सैनिकों की गाथा प्रस्तुत कर बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों को देशभक्ति के जज्बे से सराबोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में शासकीय गजराराजा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम पुरस्कार मिला। किडीज कॉर्नर स्कूल के बच्चों ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। ईसीएस बैगलेस स्कूल विक्की फैक्ट्री को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इन स्कूलों के अलावा सेंट्रल अकादमी एवं शासकीय पद्मा राजे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भी मनोहारी प्रस्तुति दी। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि श्रीमती इमरती देवी ने शील्ड प्रदान की।
राष्ट्रीय श्वान दस्ते ने किया योग और दिखाए हैरतअंगेज करतब
एसएएफ मैदान पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए गरिमामयी समारोह में मौजूद नागरिकों को भारतीय सीमा सुरक्षा बल के राष्ट्रीय श्वान दस्ते द्वारा किए गए योग और हैरतअंगेज करतबों ने सभी को भीतर तक प्रभावित किया। अपराधियों से निपटना हो अथवा फिर तस्करों की पहचान या फिर कठिन बाधाओं के बीच से होकर गुजरना हो। राष्ट्रीय श्वान दस्ते ने सभी बाधाओं को फतह करने का जीवंत प्रदर्शन करके दिखाया। समारोह में हजारों की संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिकों व बच्चों ने करतल ध्वनि के साथ इनका उत्साहवर्धन किया।
एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में विधायक श्री प्रवीण पाठक, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर व जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा, आयुक्त परिवहन श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर श्री अंशुमान यादव, राजस्व मण्डल के सदस्य श्री आर के जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोहर वर्मा, कलेक्टर श्री भरत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर आयुक्त परिवहन श्री संदीप माकिन व एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा उपस्थित थे। समारोह में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, शहीदों के परिजन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में शहरवासी गौरवशाली गणतंत्र की 69वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित हुए भव्य एवं गरिमामयी समारोह के साक्षी बने।