मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना और मीजल्स-रूबेला अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए – संभागीय आयुक्त श्री शर्मा
ग्वालियर:- ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा 15 जनवरी से दो महत्वपूर्ण अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इनमें किसानों के हित में फसल ऋण माफी योजना और 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिये मीजल्स और घातक बीमारी से बचाव हेतु मीजल्स-रूबेला टीकाकरण (एमआर वैक्सीन) अभियान संचालित किया जा रहा है। इन दोनों ही अभियानों का संभाग में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस संबंध में संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर अपने-अपने जिले में अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने सोमवार को मोतीमहल के मानसभागार में अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना और मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग के सभी जिलों में कलेक्टरों द्वारा तैयारी कर ली गई है। विभागीय अधिकारी भी इन दोनों अभियान को प्राथमिकता पर लेकर कार्रवाई करें। संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में ग्वालियर में विकास कार्यों की बैठक भी आयोजित की जा रही है। इस बैठक में संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग में किए गए कार्यों, संचालित विकास कार्यों और प्रस्तावित विकास कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार रखें, ताकि बैठक में उनकी समीक्षा की जा सके। उन्होंने समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उन्हें पूर्ण करने की दिशा में तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करें।