सुरक्षित भविष्य के लिए जरूरी है वनों का संरक्षण – श्री तोमर
ग्वालियर:- भौतिक सुख-सुविधाओं की चाह में जिस तरह से वनों का विनाश हो रहा है वह वन्य प्राणियों के साथ ही मानव जीवन के लिए खतरनाक है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लेकर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ ही वनों को बचाना होगा। क्योंकि सुरक्षित भविष्य के लिए वनों का संरक्षण जरूरी है। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात कही। वे रविवार को ग्वालियर व्यापार मेला स्थित प्रदर्शनी सेक्टर में जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन ग्वालियर की ओर से लगाए गए वन मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। क्षेत्रीय विधायक श्री मुनालाल गोयल, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री देवेंद्र सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
मुख्य अतिथि श्री तोमर ने कहा कि वन प्रॉडक्ट की पहुंच घर-घर तक हो इसके लिए नई नीति बनाने के लिए पहल करेंगे। जिससे आमजन को अत्यंत उपयोगी वन उत्पादों का लाभ मिल सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से वन मेले में अच्छे वैद्य रखने के निर्देश भी दिए साथ ही वन कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी हड़ताल के रुके वेतन को दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।
क्षेत्रीय विधायक श्री गोयल ने कहा कि वन विभाग के पास वन संपदा का अनमोल खजाना है। विभाग साल में एक बार प्रदर्शनी लगाता है, लेकिन यह प्रयास काफी नहीं है। वन उत्पादों का आमजन को लाभ मिल सके इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार होने के साथ ही एक नीति तैयार करना होगा। जिससे लोगों को वन संपदा का लाभ मिल सके।
स्वागत भाषण वन संरक्षक श्री ओपी उचाड़िया ने दिया। वन मंडलाधिकारी अभिनव पल्लव ने वन विभाग की योजनाओं और वन मेले के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुनीता पाठक ने तथा आभार व्यक्त वन मेला प्रभारी एसडीओ राजीव कौशल ने किया।