क्षेत्र के विकास के लिये प्रतिबद्ध होकर काम करेंगे – मंत्री श्री यादव
ग्वालियर:- प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव गुरूवार को चीनौर पहुँचे। जहाँ उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान मार्ग में विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। मंत्री बनने के बाद पहली बार चीनौर भ्रमण पर पहुँचे पशुपालन मंत्री का ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया। भ्रमण के दौरान ग्राम अमरोल में उन्होंने जनसंपर्क किया और मार्ग में मिलने वाले ग्रामों में ग्रामवासियों की समस्यायें सुनीं और त्वरित निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि विकास करना ही प्राथमिकता है। क्षेत्र के विकास के लिये हम प्रतिबद्ध होकर काम करेंगे। आम जन की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा।
पशुपालन मंत्री श्री यादव ने चीनौर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिये सरकार काम करेगी। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं के निदान पर ही काम किया जायेगा। विभिन्न विभागों के समन्वय से सम्पूर्ण विकास की ओर सरकार प्रतिबद्ध होकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि विशेष रणनीति बनाकर विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा।