अभिनंदन यात्रा के माध्यम से ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में किया भ्रमण
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का ग्वालियर आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। ग्वालियर स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आने पर रेलवे स्टेशन पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर स्टेशन से कटोराताल स्थित स्व. माधवराव सिंधिया की छत्री पर पहुँचे और श्रृद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने उसके पश्चात फूलबाग आकर महात्मा गाँधी एवं बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। श्री तोमर ने इसके पश्चात पड़ाव पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर स्टेशन से कटोराताल स्थित स्व. माधवराव सिंधिया की छत्री पर पहुँचे और श्रृद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने उसके पश्चात फूलबाग आकर महात्मा गाँधी एवं बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। श्री तोमर ने इसके पश्चात पड़ाव पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अभिनंदन यात्रा प्लेटफॉर्म नं.-4 से प्रारंभ हुई। उन्होंने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर जगह-जगह पर उनका नागरिकों द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया। श्री तोमर की यात्रा प्लेट फॉर्म नं.-4 से प्रारंभ हुई जो तानसेन रोड़, चार शहर का नाका, किलागेट, घासमंडी, कोटेश्वर, मोहिते गार्डन, विनयनगर, संत कृपाल सिंह आश्रम, उरवाई गेट, शब्दप्रताप आश्रम, रामदास घाटी, शिंदे की छावनी, खेड़ापति मार्ग, सेवानगर, नूरगंज होते हुए किलागेट पर पहुँची।