ग्वालियर चंबल संभाग को मिली दो नई ट्रेन ।
ग्वालियर:- रेलवे बोर्ड द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शहर वासियों को दो ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए जाने की सौगात दी है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आज से कर्नाटक संपर्क क्रांति और चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस रुकेगी। केन्द्रीय मंत्री तोमर चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस से आएंगे और वे हरीझंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे बोर्ड ने द्वारा आज से कर्नाटक संपर्क क्रांति ट्रेन क्रमांक 12650 व 12649 तथा चेन्नई दोरंतो एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 12269 व 12270 का स्टापेज से ग्वालियर स्टेशन पर किया गया है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर वेदप्रकाश के आदेश के मुताबिक संपर्क क्रांति मंगलवार सुबह 6.25 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 10.36 पर ग्वालियर आएगी। इसी प्रकार चेन्नई दोरंतो एक्सप्रेस क्रमांक 12270 मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3.45 बजे चलकर शाम 7.09 बजे ग्वालियर आएगी।