a
Copyright Hindustan Media Diary
राजस्व प्राप्ति में कोई कसर नहीं छोड़ेगे, 2510करोड़ राजस्व प्राप्त कर चूका है परिवहन विभाग:- परिवहन आयुक्त-डिप्टी कलेक्टर के तबादला आदेश जारी!-राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश!-प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, खनिज परिवहन में सलग्न वाहनों की होगी जांच :- मुख्यमंत्री-4 आरोपियों पर 10-10हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर गद गद हुए श्रमिक और कहा, पहली बार कोई मुख्यमंत्री हमारे बीच आया है!-थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-भूखंड होंगे राजसात, कॉलोनाईजारों को आश्रय शुल्क जमा न करना पड़ सकता है भारी!-कार्य में लापरवाही पर तीन दिन का वेतन काटने एवं निलंबन के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा!-शासकीय सेवकों की देय महगाई भत्ते में वृद्धि!
Homeअंचल“कोशिश क्विज कांटेस्ट-2018” का हुआ आयोजन

“कोशिश क्विज कांटेस्ट-2018” का हुआ आयोजन

“कोशिश क्विज कांटेस्ट-2018” का हुआ आयोजन

ग्वालियर:-  कोशिश वेलफेयर सोसायटी ग्वालियर द्वारा शनिवार को अन्तर महाविद्यालयीन “कोशिश क्विज कांटेस्ट-2018” का  आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न्यू कलेक्ट्रेट, सिटी सेंटर स्थित MPCT कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रात: 10.30 बजे शुरू हुआ । इस क्विज कॉन्टेस्ट में देश भर से 72 टीमों ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्री शिवराज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता में एमपीसीटी कॉलेज के छात्र आशुतोष गौतम एवं भावनेश मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमआईटीएस ग्वालियर की टीम से हर्ष पाराशर एवं अभिषेक जैन दूसरे स्थान पर रहे। कोशिश वेलफेयर सोसायटी द्वारा विजेता टीम को 100 ग्राम चाँदी के सिक्के व उप विजेता टीम को 50 ग्राम चाँदी के सिक्के और कॉलेज के लिये ट्रॉफी प्रदान की गई। क्विज प्रतियोगिता को रोचक बनाने में क्विज मास्टर डॉ. नेहा निगम गुप्ता एवं विवेक गर्ग का अद्भुत योगदान रहा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment