a
Copyright Hindustan Media Diary
टारगेट पूरा करने का प्रयास, अभी तक 2510करोड़ राजस्व प्राप्त कर चूका है परिवहन विभाग:- परिवहन आयुक्त-डिप्टी कलेक्टर के तबादला आदेश जारी!-राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश!-प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, खनिज परिवहन में सलग्न वाहनों की होगी जांच :- मुख्यमंत्री-4 आरोपियों पर 10-10हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर गद गद हुए श्रमिक और कहा, पहली बार कोई मुख्यमंत्री हमारे बीच आया है!-थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-भूखंड होंगे राजसात, कॉलोनाईजारों को आश्रय शुल्क जमा न करना पड़ सकता है भारी!-कार्य में लापरवाही पर तीन दिन का वेतन काटने एवं निलंबन के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा!-शासकीय सेवकों की देय महगाई भत्ते में वृद्धि!
Homeअंचलचंबलनवागत कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने संभाला कार्यभार।

नवागत कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने संभाला कार्यभार।

नवागत कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने संभाला कार्यभार।

भिण्ड:-  राज्य शासन द्वारा भिण्ड जिले में नए पदस्थ किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बैच के अधिकारी श्री छोटे सिंह  ने आज जिला कलेक्ट्रेट भिण्ड पहुंचकर जिला कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
नवागत कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने निवृतमान कलेक्टर श्री धनराजू एस से कलेक्टर भिण्ड का चार्ज प्राप्त किया। नवागत कलेक्टर श्री छोटेसिंह उप सचिव म.प्र.शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संचालक महिला सशक्तिकरण म.प्र. के अतिरिक्त प्रभार से भिण्ड जिले का कलेक्टर पदस्थ किया गया है। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित वर्मा उपस्थित थे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment