संभाग आयुक्त ने किया निर्माण कार्य का अवलोकन
ग्वालियर:- ग्वालियर में राजस्व मण्डल, आयुक्त भू-अभिलेख एवं संभागीय कमिश्नर के लिये एक संयुक्त कार्यालय राजस्व भवन के रूप में 65 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किया जा रहा है। राजस्व विभाग का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। यह भवन मार्च माह के अंत तक बनकर पूर्ण हो जायेगा। ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने बुधवार को राजस्व भवन निर्माण कार्य का अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त परियोजना संचालक श्री राजीव शर्मा, संभागीय परियोजना संचालक श्री प्रदीप अष्ठपुत्रे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि राजस्व भवन निर्माण का कार्य मार्च माह तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही राजस्व भवन के संबंध में एक विस्तृत बोर्ड भी लगाया जाए, जिस पर राजस्व भवन की लागत एवं भवन में उपलब्ध सुविधाओं को प्रदर्शित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त परियोजना संचालक श्री राजीव शर्मा ने बताया कि राजस्व भवन में बैंक, एटीएम एवं पोस्ट ऑफिस के लिये भी स्थान रखा गया है। इसके साथ ही उद्यान और व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
माधव अंधाश्रम का अवलोकन
संभागीय कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने बुधवार को ही माधव अंधाश्रम का भी अवलोकन किया। इस आश्रम में 51 बच्चे अध्ययनरत हैं। उन्होंने आश्रम में बच्चों के रहने, खाने व पढ़ने की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। अंधाश्रम के छात्रों द्वारा संभागीय आयुक्त के समक्ष हार्मोनियम और तबले के साथ एक सराहनीय भजन भी प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत भजन को सुनकर संभाग आयुक्त द्वारा उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 500 रूपए की राशि भी प्रदान की। इसके साथ ही माधव अंधाश्रम के छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ग्वालियर व्यापार मेले में भी कराने के निर्देश दिए गए।
वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा विधिक सहायता के साथ-साथ रहने और खाने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। वर्तमान में इस सेंटर पर कुल 7 महिलाएं हैं, जिनमें से 2 को उपचार हेतु मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कम्पू स्थित महिला स्वाधार केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस केन्द्र पर 22 महिलाएं हैं। केन्द्र पर महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में केन्द्र प्रभारी से जानकारी प्राप्त की और उनके रहने और खाने की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।