a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलनिर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित

निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित

निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित

ग्वालियर:- भारत निवा्रचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार 11 दिसम्बर को ग्वालियर जिले की सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती यहाँ एमएलबी कॉलेज में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में की गई। गिनती के बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किए गए। साथ ही विजयी प्रत्याशियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा एवं संबंधित प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण से इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक ने विजय हासिल की। श्री पाठक को कुल 56 हजार 369 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नारायण सिंह कुशवाह को 56 हजार 248 मत मिले। इस प्रकार श्री पाठक 121 मतों से विजयी घोषित किए गए।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री मुन्नालाल गोयल (मुन्ना भैय्या) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार को 17 हजार 819 मतों से हराया। श्री गोयल को 90 हजार 133 मत और डॉ. सिकरवार को 72 हजार 314 मत हासिल हुए।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार से इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी श्री लाखन सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री अनूप मिश्रा को 12 हजार 130 मतों से पराजित किया। श्री यादव को 66 हजार 439 और श्री अनूप मिश्रा को 54 हजार 309 मत प्राप्त हुए।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) से इंडियन नेशनल काँग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी विजयी रहीं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री कप्तान सिंह सहसारी को 57 हजार 446 मतों से हराया। श्रीमती इमरती देवी को 90 हजार 598 व श्री कप्तान सिंह सहसारी को 33 हजार 152 मत मिले।

विधानसभा निवा्रचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री भारत सिहं कुशवाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री साहब सिंह गुर्जर को एक हजार 517 मतों से पराजित किया। श्री कुशवाह को 51 हजार 33 मत और श्री गुर्जर को 49 हजार 516 मत प्राप्त हुए।

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर से इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 21 हजार 44 मतों से विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रतयाशी श्री जयभान सिंह पवैया को पराजित किया। श्री तोमर को 92 हजार 55 और श्री पवैया को 71 हजार 11 मत मिले।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment