जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा
ग्वालियर:- मतगणना की सभी तैयारियाँ लगभग पूरी हो गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने रविवार की शाम हर मतगणना कक्ष में पहुँचकर एक बार फिर से मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी बैठक व्यवस्था इस प्रकार से सुनिश्चित करें, जिससे प्रत्याशी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता अपनी बात आसानी से उन तक पहुँचा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए मतगणना का कार्य सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा हर गणना कक्ष में मतगणना संबंधी जानकारी प्रदर्शित करने के लिये बोर्ड भी लगवाएं। इस अवसर पर मतगणना व्यवस्था प्रभारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा सहित सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे मतों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं द्वारा भेजे गए मतों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) के वोटों की गिनती शुरू की जायेगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी। यदि डाक मत पत्रों की गिनती ईवीएम के आखिरी दो राउण्ड से पहले पूरी नहीं हो पाती है तो ईवीएम के आखिरी दो चक्रों की गिनती तभी होगी जब समस्त डाक मत पत्रों की गिनती पूरी हो जायेगी।