अभिकर्ताओं को बताईं गणना संबंधी बारीकियां
ग्वालियर:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतगणना कार्यक्रम के तहत 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद कंट्रोल यूनिट में दर्ज मतों की गिनती शुरू की जायेगी। वीवीपैट से पर्चियों की गणना सबसे अंत में की जायेगी। यदि कंट्रोल यूनिट में डिस्प्ले दिखाई न दे तो उस ईवीएम के वीवीपैट की पर्चियों की गणना की जायेगी। लेकिन यह गणना भी सबसे अंत में होगी। यदि कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट की पर्चियों की गणना में अंतर आता है तो वीवीपैट की गणना को सही माना जायेगा।
मतगणना से संबंधित यह बातें जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण के दौरान बताई गईं। साथ ही मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने भी मतगणना अभिकर्ताओं के प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना अभिकर्ता मतगणना हॉल के अंदर अपने निर्धारित स्थान पर बैठें और आयोग के निर्देशों का पालन करें। निर्देशों की अवहेलना पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना के संबंध में अंतिम निर्णय रिटर्निंग ऑफीसर और निर्वाचन प्रेक्षक का रहेगा।
शनिवार को यहाँ एलएनआईपीई के टैगोर सभागार एवं भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में तीन पालियों में मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। एलएनआईपीई के टैगोर हॉल में अलग-अलग पारियों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व के अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। इसी प्रकार भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के ऑडिटोरियम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण, भितरवार व डबरा के मतगणना अभिकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।