स्ट्राँग रूम की सतत निगरानी
ग्वालियर:- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने रिटर्निंग अधिकारियों को हिदायत दी कि एमएलबी कॉलेज में बनाए गए ईवीएम के स्ट्राँग रूम पर सतत निगरानी रखें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत स्ट्राँग रूम की सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्ट्राँग रूम के चारों और पैरामिलिट्री फोर्स के सशस्त्र जवान 24 घण्टे ड्यूटी दे रहे हैं।
एमएलबी कॉलेज के मुख्य भवन में बने जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्राँग रूम के बाहर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं और इन कैमरों को एलईडी स्क्रीन से जोड़ा गया है। एमएलबी कॉलेज के मुख्य भवन के बाहर लगी एलईडी स्क्रीन से प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि भी स्ट्रांग रूम पर नजर रख सकते हैं।