समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
ग्वालियर:- मतगणना की सभी तैयारियों को इस ढंग से अंजाम दें, जिससे प्रशासकीय तंत्र से कोई चूक न हो तथा शासकीय अमले के काम को लेकर कोई अंगुली न उठे। मतगणना का सारा काम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपादित कराएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि प्रत्याशियों को मतगणना के सम्पूर्ण कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाए।
मालूम हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले के भी सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए मतों की गिनती 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे एमएलबी कॉलेज में शुरू होगी। मतगणना दिवस को स्ट्रांग रूम प्रात: 7.30 बजे प्रेक्षकगण एवं प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में खोले जायेंगे।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, मतगणना प्रभारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र पाण्डेय सहित जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।