मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष एकजुट
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू होगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इन्हीं तैयारियों विचार मंथन के लिए विपक्ष ने सत्र से एक दिन पहले बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विपक्षी दल शामिल होंगे। 11 दिसंबर से शुरू हो रहा सत्र 8 जनवरी 2019 तक चलेगा जोकि 29 दिनों का होगा। इस बार विपक्षी दल केंद्र सरकार को राफेल, जीएसटी, किसान समस्या समेत कई मुद्दों पर घेरने की योजना बनाएगी।
भाजपा विरोधी मोर्चा को एकजुट करने की कोशिश में जुटे तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियां गठबंधन का एजेंडा तैयार करने के लिए 10 दिसंबर को बैठक करेंगी। उन्होंने कहा कि कई ऐसे अनुभवी नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थ हैं और उन्हें इस पद की कोई आकांक्षा नहीं है, क्योंकि उनकी जिम्मेदार बस अमरावती को आंध्रप्रदेश की राजधानी नगर के रूप में विकसित करने की है।
उन्होंने कहा,’कुछ लोगों ने कहा कि (बीजेपी विरोधी मोर्चा में) कौन प्रधानमंत्री है। मोर्चा में अनुभव वाले कई लोग हैं, मेरी कोई अभिलाषा नहीं है, मैं (प्रधानमंत्री) नहीं बनना चाहता, मैंने नम्रतापूर्वक कह दिया। उसकी वजह है कि मुझे अमरावती को विकसित करना है, मुझे नये राज्य का विकास करना है।