धीरज पटेरिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा ।
भोपाल। विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ-साथ राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी को एक बड़ा झटका तब लगा जव बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य धीरज पटेरिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। धीरज पटेरिया ने लिखित में अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुभाष भगत को सौंपा है। धीरज पटेरिया पार्टी में अपनी उपेक्षा को लेकर नाराज थे, वे पार्टी के उनके प्रति किए जा रहे व्यवहार से खुश नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देना ही सही समझा। धीरज के पार्टी छोड़ने की खबर से भोपाल तक सियासी घमासान मच गया है। राज्य में पार्टी के अंदर ही ऐसी बगावत बीजेपी के लिए मुसीबत का सबक रही है। दिनों दिन बढ़ रही बगावत और बड़े नेताओं की नाराजगी पार्टी को क्षेत्रीय स्तर पर भारी पड़ सकती है। इसका सीधा असर पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।