मध्यप्रदेश स्थापना दिवस,दिल्ली-अहमदाबाद के कलाकर देंगे प्रस्तुति
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य के 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस बार साधारण तौर पर कार्यक्रम होंगे। विधानसभा चुनाव के चलते किसी भी कार्यक्रम में कोई नेता मुख्य अतिथि नहीं होगा। खास बात यह है कि इस बार के स्थापना दिवस के मौके पर कोई सेलिब्रिटी भी नहीं आएगी और न ही भारी भरकम राशि खर्च की जाएगी। गुरुवार से शुक्रवार तक दो दिन तक चलने वाले स्थापना दिवस की शुरुआत और समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। उत्सव में दूसरे दिन दो नवंबर को पारम्परिक नृत्य बरेदी, मटकी, गणगौर, गुदुमबाजा और बैगा-परधौनी की प्रस्तुतियां होंगी। नई दिल्ली की मीता पण्डित का उप शास्त्रीय गायन होगा। इसी दिन अहमदाबाद के मूरा लाला के लोक-गायन की प्रस्तुति होगी। स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वांग विधा में विविध रूपों में बहुरूपिया कलाकार होंगे।