बीजेपी को याद आयीं राजमाता सिंधिया
यशोधरा राजे सिंधिया को नहीं दी जबाबदारी। चुनावी साल में एक बार फिर भाजपा को स्वर्गीय राजमाता की याद आई है. मध्य प्रदेश भाजपा इस बार विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी वर्ष को समारोहपूर्वक मनाएगी. इस जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत उनके जन्म दिवस 12 अक्टूबर से होगी. इस दिन सभी जिलों में टाऊन हॉल सभाओं का आयोजन किया जाएगा. जन्म शताब्दी वर्ष से संबंधित आयोजनों के लिए प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष लता ऐलकर ने संभागीय प्रभारियों की नियुक्ति की हैसाल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश बिधानसभा चुनाव ओर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्य राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. भाजपा ने स्वर्गीय राजमाता सिंधिया की जन्म शताब्दी समारोह मनाने का ऐलान किया है. संभागीय प्रभारियों में ममता भदौरिया को चंबल, सुमन शर्मा को ग्वालियर, ज्योति दूबे को सागर, प्रज्ञा त्रिपाठी और विजया चोपड़ा को रीवा, सुषमा जैन और शबनम खान को जबलपुर, मनीषा पदराम और सत्यभामा गुप्ता को शहडोल, माया नारोलिया को नर्मदापुरम, आशा सेंगर को भोपाल, श्रेष्ठा जोशी को इंदौर, सुषमा आर्य और बबीता परमार को उज्जैन संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है. लता ऐलकर ने संभागीय प्रभारियों से 12 अक्टूबर को होने वाली टाऊन हॉल सभाओं के संबंध में जिला स्तर पर आठ अक्टूबर तक बैठकों का आयोजन कर जिला अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणा सदस्यों, मंडल अध्यक्षों और मंडल महामंत्रियों से चर्चा करने का आग्रह किया है.