a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलविधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर, एसपी पहुँचे बारा

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर, एसपी पहुँचे बारा

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर, एसपी पहुँचे बारा

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर आज बारा पहुँचे। राजिस्थान के बारा में कलेक्टर श्री सत्यपाल सिंह एव एसपी श्री सुनील कुमार विष्नोई  से सीमावर्ती बोर्डर को सील्ड करने के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने बैठक में कहा कि सीमावर्ती राज्य के जिले के ऐसे ग्रामों से जहां से नदी अथवा अन्य रास्तो के माध्यम से आवागमन होता है। वहां पर तीन दिन पहले फलड लाइट लगाई जायेगी, जिससे आवागमन पर निगरानी रखने में आसानी होगी। इसी प्रकार बारा से श्योपुर के वार्डर पर पेट्रोलिग कराई जावेगी। उन्होनें दोनो जिलो की बड़ोदा, सूस वाडा, कराहल के बारा जिले के बॉर्डर सीमावर्ती क्षेत्र के वारन्टियों, अपराधियों की सूची एक दूसरे जिले के पुलिस अधिकारियों को प्रदाय कर अपराधियों को पकड़वाने में एक दूसरे का सहयोग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मतदान के तीन दिन पूर्व से मतदान दिनांक तक दूसरे राज्यों के संदिग्ध वाहनों का उपयोग चुनाव में किया जा रहा हो उन्हे जप्त किया जाये।
पुलिस अधीक्षक डा शिवदयाल सिंह ने बारा वार्डर मीटिंग में कहा कि हमे अपने कमनीकेशन प्लान को और अधिक मजबूत करना होगा। उन्होनें कहा कि बढते सोशल मीडिया को दृष्टिगत रखते हुए सूचना तंत्र को प्रभावी बनाने के प्रयास करने होगे। इसे बेहतर टेक्नोलॉजी लेकर वाटसेफ ग्रुप तैयार किया जावे। सामरसा चैकी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाये जावे गे।
राजिस्थान के बारा में कलेक्टर श्री सत्यपाल सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा निवार्चन के अंतर्गत बारा श्योपुर वार्डर को शील किया जावेगा। चुनाव के पूर्व से ही श्योपुर जिले से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में मतदान के दो दिवस पहले दोनों राज्यों की सीमावर्ती नदी से नाव द्वारा आवागमन को भी प्रतिबंधित रखा जाये। चुनाव के दो दिन पूर्व दोनों राज्यों में शुष्क दिवस घोषित किया जावेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार विष्नोई ने कहा कि बारा, क्षेत्र में पूरी तरह से नाकेबन्दी की जायेगी। साथ ही सूचना तंत्र को भी प्रभावी बनाया जावेगा। इसी प्रकार अपराधिक तत्व वारेन्टियों की सूची एक दूसरे राज्यों के पुलिस अधिकारियों को शीघ्र सौंपी जायेगी। सीमावर्ती क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाऐ जावेगे।
वार्डर बैठक के दौरान अगामी विधान सभा निर्वाचन 2018 के एक सप्ताह पहले श्योपुर जिले से लगी राजस्थान बारो की सीमा के वार्डर को शील्ड करने का निर्णय लिया गया। दोनो राज्यों की सीमाओं पर पुलिस चैकी स्थापित करके 24 घण्टे पुलिस की संयुक्त पैट्रोलिंग कराई जायेगी। साथ ही बल तैनात किया जायेगा। सीमावर्ती जिले के प्रवेश मार्ग पर सी सी टी व्ही. कैमरें  किये जावेंगे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment